चोरी के शक में 2 युवकों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी के शक में 2 युवकों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झुमरी तिलैया 02 फरवरी 2025 को तिलैया थाना अन्तर्गत ग्राम - झुमरी तिलैया में पी० काम्पलेश के पास दो लड़का अपना गैरेज से काम करके जा रहे थे कि चोरी के शक के आधार पर उक्त दोनों लड़को को स्थानीय कुछ लोगों के ट्रक में बांध कर मार पीट कर दिए, जिससे दोनों लड़के जख्मी हो गए थे, जिसके बाद सूचना पर तिलैया थाना की पुलिस अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँच कर जख्मी दोनों लड़को को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में आवेदक सैफ अली रजा के द्वारा तिलैया थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर तिलैय थाना कांड सं0- 37/2025 दिनांक-02.02.2025 दर्ज कर अनुसंधाना प्रारंभ किया गया। तिलैय थान की पुलिस के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. प्रेम कुमार वर्मा, उम्र 24 वर्ष, पिता महादेव वर्मा, सा०- गुमो, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा । 2. मुकेश कुमार, उम्र- 51 वर्ष, पिता स्व० प्रसादी यादव, सा०- असना इन्द्रवा बस्ती, थाना-तिलैया, जिला- कोडरमा । 3. विजय कुमार यादव, उम्र 20 वर्ष, पिता नन्दकिशोर यादव, सा०- करमा झण्डा चौक, थाना- तिलैया, जिला- कोडरमा। 4. कौनेन खान, उम्र 24 वर्ष, पिता जाबीर खान, सा० बसतपुर, थाना- कटकमसांडी, जिला- हजारीबाग। 5. अशोक यादव, उम्र- 47 वर्ष, पिता स्व० गुली यादव, सा० झुमरी, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा। छापामारी दाल– थाना प्रभारी विनय-कुमार तिलैया, सशांति भूषण ०नि०अ०, सशस्त्र बाल, कोडरमा थाना थे।
Comments
Post a Comment