अपराध करने के पूर्व पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार पहला अभियुक्त एक दिन पूर्व निकला था जेल से
झुमरी तिलैया 2 फरवरी 2025 को रात्रि में सुचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना अन्र्तगत देवी मंडप रोड में कोडरमा जेल से छुटे दो अपराधकर्मी पियूष यादव एवं मिष्टी कुमार पुरानी रंजीस को लेकर किसी के साथ मारपीट तथा अप्रीय घटना करने के फिराक में चाकू एवं पिस्टल लेकर घुम रहे है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशनुसार थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अविलम्ब तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाई करते हुए, तिलैया थाना अन्तर्गत देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला से दो अपराधकर्मी पियूष यादव एवं अभय कुमार उर्फ मिष्टी को पकड़ा गया, इन दोनो के पास से एक देशी पिस्टल एवं एक चाकु बरामद किया गया है। इस संबंध में तिलैया थाना कांड सं0-39/2025 दिनांक-03.02.2025 धारा-25 (1-बी0) ए०/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधिवत अग्रतर कार्रवाई की गई। उल्लेखनिय है, कि अपराधी पियूष यादव एक दिन पूर्व दिनांक 01.02. 2025 को ही जेल से छुट कर बाहर आया है। इन दोनों अपराधकर्मी के विरूद्ध पूर्व से तिलैया थाना में कांड प्रतिवेदित है।
जप्त समाग्री1. अभियुक्त पियूष यादव के पास से एक देशी पिस्टल।2. अभय कुमार उर्फ मिष्टी के पास से एक चाकू (गुप्ती)
गिरफ्तार अभियुक्त 1. पियूष यादव, उम्र 21 वर्ष, पिता-संतोश यादव, पता देवी मंडप रोड, बंगाली मोहल्ला, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा, 2. अभय कुमार उर्फ मिष्टी, उम्र-19 वर्ष, पिता लालदीप मरांडी, पता- देवी मंडप रोड, इन्द्रपुरी मोहल्ला, थाना तिलैया, जिला-कोडरमा हैं।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी पु०नि० विनय कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी तिलैया, पु०अ०नि० महादेव पाण्डेय तिलैया थाना, पु०अ०नि० क्लाईमेंट लिंडा तिलैया थाना, सशस्त्र बल एवं पैंथर आरक्षी तिलैया थाना है। अपराधिक इतिहास
पियूश यादव के विरूद्ध (01) तिलैया थाना कांड सं0- 154/2022, दिनांक- 20.06.2022 धारा 379/411 भा०द०वि० एवं जे०एम०एम० रूल 2017 एवं 54 जे०एम०सी० रूल 2004 (02) तिलैया थाना कांड सं0-188/2024, दिनांक-05.08.2024 धारा- 305/ 331 (4) बी०एन०एस०. (03) तिलैया थाना कांड सं0-327/2024 दिनांक-11.12.2024 धारा- 115(2) /118(1)/296/117(2)/126(2)/127(2)/351(2)/352/356(2) / 303 (2) बी०एन०एस० एवं 67/67 (ए) आई०टी० एक्ट 2. अभय कुमार उर्फ मिश्टी के विरूद्ध तिलैया थाना कांड सं0-327/2024 दिनांक -11.12.2024, धारा-115 (2)/118 (1)/296/117(2)/126(2)/127 इत्यादि है।
Comments
Post a Comment