नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित, बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन
नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित, बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन
प्रेम भारती
कोडरमा नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर जयनगर रोड कोडरमा स्कूल में वर्ग नर्सरी से नवम तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित किया गया। बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दी गई मोमेंटो साथ ही साथ पैरंट टीचर मीटिंग के तहत बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शिक्षकों से वार्तालाप किया। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों के पठन-पाठन के बारे में चर्चा किया। सभी अभिभावक बच्चों के प्रगति पत्र से काफी खुश नजर आए, विद्यालय के निदेशक आनंद भारती ने सभी बच्चों को अनन्त शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वाद दिए और साथ ही यह संदेश दिया कि, असफलता विद्यार्थियों के जीवन में एक मेडिसिन की तरह कार्य करता है एवं इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। निदेशक आनंद भारतीय ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार ने सभी बच्चों का शानदार रिजल्ट के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं दी विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार ने कहा कि रिजल्ट किसी भी विद्यार्थी के भविष्य को तय नहीं कर सकता, परंतु यह उनके जीवन में अहम योगदान देता है। साथ ही साथ अवल प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को दिली शुभकामनाएं तथा आशीर्वचन दिए। घोषित सभी वर्ग के प्रथम द्वितीय वृत्तीय स्थान प्राप्त करने वालों में से क्रमशः वर्ग प्री नर्सरी से स्वीटी कुमारी, रक्षिता राज, अमित कुमार नर्सरी “A” से ज्योति कुमारी, ज्योति कुमारी प्रिंस कुमार नर्सरी “B” से मयंक कुमार, अंकुश कुमार, कोमल कुमारी LKG से राज नंदनी, आर्यन राज कुमार, अभिषेक कुमार UKG से एलिना, पायल कुमारी, दिव्या कुमारी कक्षा 1 से निधि सिंह, श्रेयांश कुमार, नेहृत्या कुमार पांडेय कक्षा 2 से सत्यम कुमार, निखिल कुमार, सिनाम कुमारी कक्षा 3 से फैजान रज़ा, ऋचा कुमारी सन्नी कुमार कक्षा 4 से अदिति पांडेय, सुनैना कुमारी, रेहांशी राज कक्षा 5 से राखी कुमारी, राहत प्रवीण, राजवीर सिंह कक्षा 6 से निधि शर्मा, आरुषि भारती, अवनि राज कक्षा 7 से देवराज कुमार, नैतिक शर्मा, सौम्या सिंह कक्षा प्रथम 8 से सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, तनु कुमारी कक्षा 9 से रौशन कुमार सोनी, अमन कुमार प्रेम सिंह उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिका में कुणाल गोस्वामी, दिवाकर कुमार, नित्यानंद शर्मा, किशन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, शिम्पी कुमारी साक्षी कुमारी, सुमन कुमारी, अमृता कुमारी, कुमकुम, नाहिद, प्रियांशु, काजल, रिंकी, प्रीति, मुस्कान इत्यादि ने बच्चों को ढेर सारी बधाई, शुभकामनाएं, और अपने आशीर्वाद दिए विद्यालय के बेहतर प्रबंधन की बात कही।
Comments
Post a Comment