रोटरी क्लब के द्वारा जानपुर पंचायत में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप का आयोजन
रोटरी क्लब के द्वारा जानपुर पंचायत में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप का आयोजन
झुमरी तिलैया, रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा डोमचांच प्रखंड के जानपुर पंचायत सचिवालय में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप लगाया गया जिसमें 150 लोगों ने अपनी आंखों को दिखाया डॉ संगीता प्रसाद ने सभी मरीजों की आंख का जांच किया जिसमें 21 लोगों का मोतियाबिंद निकला जिनका निशुल्क ऑपरेशन रोटरी आई हॉस्पिटल झुमरी तिलैया में 31 जनवरी को किया जाएगा । मरीज को रोटरी क्लब के द्वारा निशुल्क दवाई भी दी गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन महेश दारूका ने किया । अध्यक्ष रोटेरियन अमित कुमार स्वागत भाषण में आए हुए अतिथियो का स्वागत कर सबका आभार प्रकट किया। इस शिविर के परियोजना निदेशक कमल सेठी ने अपना संबोधन दिया और सहयोग प्रदान करने वाले को बधाई दी , आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल जी ने अपने संबोधन में रोटरी आई हॉस्पिटल में हो रहे हैं कार्यों की जानकारी दी एवं भविष्य में भी इस प्रकार की शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा यह शिविर डॉ संगीता प्रसाद के पति स्वर्गीय आरके सिन्हा की पुण्य स्मृति में किया गया। डॉ संगीता प्रसाद ने वहां पर मौजूद मरीज को अपने संबोधन में आंख से संबंधित कई जानकारियां दी शिविर में जौनपुर पंचायत के जरूरतमंद लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम में जानपुर प्रखंड के मुखिया मंसूर आलम ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब कोडरमा के सेवा के कार्यों की सराहना की, धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन कुमार पूजारा ने दिया। पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रोटरी कोडरमा हर समय तैयार रहती है, दूर दराज सुदूर प्रांत गांव के जरूरतमंद लोगों को आंख के इलाज के प्रति निशुल्क सहायता प्रदान करती है। मौके पर रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मोदी , सुरेश सेठी रमेश यादव सपहि आई हॉस्पिटल के विनोद कुमार प्रकाश गिरी सोनू शर्मा शकील अंसारी सीमा कुमारी, संजय पांडे विजय कुमार ब्रह्मेश्वर तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment