ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दसवीं वर्ग का विदाई समारोह

 ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दसवीं वर्ग का विदाई समारोह




प्रेम भारती 

कोडरमा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद कक्षा नौ के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन और नाटक शामिल थे। छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।  

समारोह के अंत में विद्यार्थियों को उपहार और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस अवसर को यादगार बनाया। कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी