गांव में शराब माफियाओं का आतंक आने जाने वाले लड़कियों, महिलाओं को छेड़ने का मामला सामने आया
गांव में शराब माफियाओं का आतंक आने जाने वाले लड़कियों, महिलाओं को छेड़ने का मामला सामने आया
प्रेम भारती
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवाडीह गांव में शराबियों एवं जुगाड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है, सुबह 4:00 बजे से रात के 10:00 से 11:00 बजे तक शराबी लोग अड्डा जमा करके आने जाने वाले महिलाओं लड़कियों को छेड़ने लगे हैं। इस आलोक में ग्रामीणों ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई हैं कि, हमारे गांव से शराब माफियाओं को हटाया जाए । आवेदन में कहा गया है कि, इन शराब बेचने वाले लोगों के कारण गांव के बाहर से लोग शराब पीने आते हैं और बहन बेटियों को छेड़ते हैं। गांव की लड़कियों से बाहर से आने वाले शराबी कहते हैं कि, गांव में अगर शराब मिलता है तो लड़की क्यों नहीं मिलेगी। इस संबंध में उचित कानून कारवाई की जाए। आवेदन देने वालों में बिंदिया कुमारी ज्योति कुमारी राखी कुमारी रूपा कुमारी नंदनी कुमारी पूनम कुमारी जयमाला कुमारी स्वाति कुमारी चांदनी कुमारी नेहा कुमारी अंशु कुमारी निशु कुमारी सोनम कुमारी रीता देवी सविता देवी पूजा देवी फूलमती देवी रूबी देवी मनवा देवी पारो देवी कांति देवी कलवा देवी लीलावती देवी पूनम देवी रीता देवी सर्व देवी गोपाल कुमार शंभू कुमार पंकज कुमार अरुण कुमार उदय कुमार महादेव दास अजय दास इत्यादि दर्जनों के तादाद में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment