स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई
स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई
Prem bharti
कोडरमा 30 जनवरी 2025 को स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासीकर ने फाइनल मैच में सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय अलगडीहा को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को हुआ था। संस्कार स्कूल ने इस सीरिज में खेले गए अपने सारे मैच जीते। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। पीयूष सिंह (देवीपुर) की कप्तानी पारी एवं दीपक कुमार और सौरभ कुमार के शानदार बल्लेबाजी एवं मनीष कुमार और रणवीर यादव की गेंदबाजी के बदौलत कांटे की टक्कर को एक तरफा साबित कर शानदार जीत दर्ज की। ज्ञातव्य हो कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष कोडरमा, हजारीबाग जिले के कई टीम भाग लेते हैं। पिछले वर्ष संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इस टूर्नामेंट का उप विजेता रहा था। टीम में पीयूष राज (कप्तान), रणवीर यादव (उप कप्तान), साजिद आलम, मनीष कुमार,आनंद यादव,रतन यादव,सागर यादव, दीपक यादव, गोपाल यादव, स्नेहिल आनंद,सुमित कुमार यादव और प्रणव यादव थे। सभी खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में (बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण) अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सीरिज के हर मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने सभी खिलाड़ियों को शर्ट एवं मैडल खिलाड़ियों के गले पहनाया तथा विजेता को शील्ड देकर संस्कार इंटरनेशनल के सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस पूरी श्रृंखला में अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बदौलत पीयूष राज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया।
विद्यालय वापस लौटने पर विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया, और निदेशक ने कहा कि इस जीत के पीछे प्राचार्य मनीष कुमार, उपप्राचार्य अमित कुमार सिंह का क्रिकेट के प्रति जुनून, खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उपनिदेशक राजेश यादव का सही मार्गदर्शन है। साथ ही क्रिकेट कोच सुशांत वर्मा का कठिन परिश्रम एवं अन्य शिक्षकगण चंदन कुमार चौधरी, सुमित कुमार मिश्रा का भी योगदान रहा। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल के सभी क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान देता है। यहां के विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष 10–12 की संख्या में नवोदय विद्यालय में नामांकन पाते हैं एवं प्रत्येक वर्ष दो-तीन विद्यार्थी सैनिक स्कूल की परीक्षा पास करते हैं। और खेल के क्षेत्र में भी कई सीरीज और टूर्नामेंट जीतकर स्कूल का नाम रोशन करते हैं।
Comments
Post a Comment