भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8 वें रास्ट्रीय सम्मेलन दीघा (हावड़ा) के लिये कोडरमा से 12 सदस्य हुए रवाना
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8 वें रास्ट्रीय सम्मेलन दीघा (हावड़ा) के लिये कोडरमा से 12 सदस्य हुए रवाना
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया :- भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दीघा हावड़ा के आयोजित तीन दिवसीय 8 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 9 से 11 जनवरी में भाग लेने के लिए झारखंड की इकाई झारखंड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई कोडरमा से 12 सदस्यी टीम आज वंदे भारत से हावड़ा के लिए रवाना हुए।इस संदर्भ में जेजेए कोडरमा के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कोडरमा से 12 सदस्यीय टीम हावड़ा के लिए रवाना हुए है। वही आज सुबह हावड़ा से निजी वाहन के द्वारा कार्यक्रम स्थल दीघा के लिए रवाना होंगे।बताते चले कि पत्रकारों के हित के लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रत्येक वर्ष और समय समय पर इस प्रकार का आयोजन करते रहती है।जिसमे पूरे देशभर के पत्रकारों का जमावड़ा लगता है।वहीं कोडरमा से राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए वरिष्ठ पत्रकार व जेजेए के राष्ट्रीय कॉउंसिल सदस्य जगदीश सलूजा, संजीव समीर,जावेद इस्लाम,संजय कुमार यादव जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनीष बर्णवाल, नितिन कुमार मिश्रा, शुभम कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, शोएब अख्तर, सद्दाम अंसारी व रंजन सिंह के नाम शामिल हैं।
Comments
Post a Comment