विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम
विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम
प्रेम भारती
कोडरमा : चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन आवॉर्ड सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायिका डॉ नीरा यादव सहित सैकड़ों अन्य अतिथि व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया। नेहा एवं अन्य छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनन्दन किया। वहीं प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने अतिथियों के सम्मान स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य, संगीत एवं लघु नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथिओं एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक खेलकूद एवं अकैडमिक में अव्वल प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने कही कि समग्र शिक्षा का मतलब पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ सभी प्रकार के खेल कूद से जोड़ना होता है। आज के बच्चे शारीरिक खेल के जगह मोबाइल खेल में मशगूल हो गए है। जो कि एक सभ्य समाज के लिए काफी घातक सिद्ध हो रहा है। इसलिए बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ शारीरिक खेलकूद में भाग लेकर अपने आप को शारीरिक व मानसिक रूप स्फूर्त रखना चाहिए। वहीं निदेशक अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर विकास के लिए अभिभावकों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। बच्चों को घर पर मोबाइल न देकर खेलने के प्रेरित करें। समय समय पर शिक्षकों से मिलकर बच्चों के क्रियाकलाप पर चर्चा परिचर्चा करें। विद्यालय में बच्चों के लिए सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध किया जाता हैं। बच्चे उसे सकारात्मक रूप में ले। कार्यक्रम में कुछ वैसे पास आउट विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राज्य व राष्ट्र स्तरीय खेलों में भाग लेकर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता रमेश हर्षधर, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी संतोष सिंहा, सहोदया के अध्यक्ष सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, सेक्रेड हार्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, पासवा के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन, आरवीएस के निदेशक प्रवीन मोदी, विक्रमशिला के निदेशक निशांत कुमार, भारत विकास परिषद के सचिव छोटेलाल पांडेय, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओपी राय, विद्यालय की सह निदेशिका खुशबू गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राहत अली एवं अशोक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक अनिल कुमार ने किया।
Comments
Post a Comment