मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप
मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप
जीवदया एवं पशुकल्याण के लिए राष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ शाखा व पूर्व सचिव सारिका लड्ढा को राष्ट्रीय श्रेष्ठ सचिव से किया गया सम्मानित
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया:-मारवाड़ी युवा मंच कि ईकाई प्रेरणा शाखा महिला सशक्तिकरण के तहत आधी आबादी ने झुमरी तिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में पनशाला (अमृत धारा) पाठशाला के साथ पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गो आहार, खेलकूद कला संस्कृति के तहत कई कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है। जो अद्वितीय है।
इधर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर को गुजरात के गांधीधाम में संपन्न हुआ जिसमें सत्र 2023-25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर ने झारखंड प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत के साथ -साथ झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा को जीवदया की सेवा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा तथा 23-24 सत्र की निवर्तमान सचिव सारिका लड्ढा को श्रेष्ठ सचिव से सम्मानित किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नारी शक्ति तेजी से समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सेवा के क्षेत्र में परचम लहरा रही है
महिला शक्ति की अगुवाई में हुई जनसेवा समाज में एक सुखद अनुभव दे जाता है। "मीरा की अमर शक्ति जहर से मर नहीं सकती, झांसी वाली रानी है किसी से डर नहीं सकती, मदर टेरेसा कल्पना चावला या सानिया मिर्जा संभव क्या है दुनिया में जो हमारी सखियां कर नहीं सकती... पंक्तियों से प्रेरित संगठन में कई कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित किया। जिसमें मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक, मंडल 1 के साथ बरही में पिकनिक का आयोजन, स्थानीय शाखा की सदस्य रांची में महिला क्रिकेट टीम के रूप में खेली इसके अलावा इस बार झुमरी तिलैया में कैंसर वेन, मेडिकल वेन के जरिए अलग-अलग जांच शिविर लगवाया, वहीं प्रत्येक महीना गो आहार कार्यक्रम एवं वर्ष भर में रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण, नवरात्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, शहर में दो नए वाटर कूलर की स्थापना तथा 26 से 28 दिसंबर तक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जैसे कार्यक्रम कर जन-जन से जुड़ने का कार्य किया।
राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय व झुमरी तिलैया को अवार्ड मिलने पर सदस्यों ने दी बधाई।
मायूम कि मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि हमें जब भी कोई पद या उत्तरदायित्व मिले तो उसे जी जान से निभाकर पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा की शाखा का मुख्य उद्देश्य को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। मानव सेवा में लगे पूरी टीम के समर्पण भावना के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा की प्रेरणा शाखा को जो सम्मान मिला है वह पूरी टीम के लिए बधाई के पात्र हैं, आज पूरी टीम एक बार फिर से मानवता की सेवा के लिए ऊर्जावान महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुराने वर्ष 2024 में दानदाताओं एवं सामाजिक लोगों ने शाखा को जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से तन- मन- धन से सहयोग किया उसके लिए आभार प्रकट करती हूं एवं नए वर्ष 2025 में नई उत्साह के साथ शाखा की जड़ को और मजबूत करने का कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद की कामना करती हूं। इधर पुरस्कार मिलने पर उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, शालू चौधरी, सचिव शीतल पोद्दार, निशा संघई, प्रीति केडिया, दीपा गुप्ता,नीतु चौधरी ,प्रिया अग्रवाल, कृतिका मोदी, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया मीना हिसारिया प्रियंका अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन व सीए करने वाले ऋषि बजाज की माता को किया गया सम्मानित
प्रेरणा शाखा ने श्री अग्रसेन भवन में नवगठित महिला सम्मेलन की अध्यक्ष उषा शर्मा व सचिव पायल जोशी के अलावा समाज में अनिल बजाज पिंकी बजाज के पुत्र ऋषि बजाज की माता को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित। मौके पर अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, अरविंद चौधरी, संजय अग्रवाल,संतोष लड्ढा, संजय नरेड़ी ,आयुष पोद्दार अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment