कोडरमा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल के साथ कई पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त, आरोपी भागने में कामयाब
कोडरमा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल के साथ कई पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त, आरोपी भागने में कामयाब
प्रेम भारती
डोमचांच आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में पु०अ०नि० प्रेम कुमार, थाना प्रभारी डोमचॉच के नेतृत्व में दिनांक 29/10/2024 के प्रातः में छापामारी किया गया, छापामारी के दौरान (1) रॉयल स्टैग 12 पीस (750 ml) = 9 लीटर (2) इंपीरियल ब्लू- 12 पीस (750ml) = 9 लीटर (3) इंपीरियल ब्लू--23पीस (375)=8.625 लीटर (4) किंगफिशर बियर (केन बियर)- 24पीस (500ml) = 12 लीटर कुल 38.625 लीटर जप्त किया गया। इस संबंध में डोमचोंच थाना काण्ड संख्या 104/24 दिनांक- 29.10.2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जप्त सामग्री – रॉयल स्टैग 12 पीस (750 ml) = 9 लीटर। इंपीरियल ब्लू--12 पीस (750ml) = 9 लीटर। इंपीरियल ब्लू--23पीस (375)=8.625 लीटर। किंगफिशर बियर (केन बियर)--24 पीस (500ml)= 12 लीटर कुल 38.625 लीटर पुलिस। एक ग्लैमर मोटरसाइकिल सख्या JH12k 6712, छापामारी दल पु०अ०नि० प्रेम कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी, सशस्त्र बल, जयनगर थाना ।
Comments
Post a Comment