गैरमजरुवा खास जमीन पर बाउंड्री वॉल देकर भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा था कब्जा, अंचल अधिकारी डोमचांच ने लगाया रोक
गैरमजरुवा खास जमीन पर बाउंड्री वॉल देकर भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा था कब्जा, अंचल अधिकारी डोमचांच ने लगाया रोक
राजेश यादव
डोमचांच: डोमचांच अंचल अंतर्गत हल्का नंबर 8 मौजा सिजुआ खाता नंबर 9 प्लॉट 8, 10, 31, 14/50,18/52 कुल रकवा लगभग 107 एकड़ बताया जा रहा है जिस पर भू माफियाओं के द्वारा आवेध रूप से घेराबंदी का कार्य कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों के द्वारा उपायुक्त महोदया को आवेदन पत्र दिया जिसमें उल्लेखित किया कि यह जमीन पूर्व कल से प्रति कम भूखंड पड़ा था कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि ग्राम गोलवाढाब के पूर्वज चमन राणा एवं जुम्मन मियां के नाम से उक्त खाता प्लॉट एवं रखवा खतियानी रैयती जमीन था गरीबी एवं अशिक्षित होने के कारण सरकार को मालगुजारी अधिक वर्षों से अवशेष हो गया था इस कारण राजस्व विभाग से दबाव होने के कारण डर से सरकार को जमीन सौंप दिया तब से अभी तक भूखंड पड़ा है। जिस पर गोलवाढाब के ग्रामीणों ने मवेशियों के ठहराव,चराने एवं खेलने-कूदने के कार्य किए जाते हैं । क्योंकि इसके अलावे लोगों के पास गांव का गैरमजुरूआ सार्वजनिक भूमि और कहीं नहीं है उक्त स्थान को गोलवाढाब गेंदवाड़ीह, काराखुट, नेरपुर और नावाडीह के बीच केंद्र बिंदु स्टेडियम मैदान बनाने योग्य है । उक्त जमीन पर डोमचांच अंचल अधिकारी ने सरकारी गैरमजूरवा जमीन का बोर्ड लगाकर कार्य को रोक लगाया तथा सभी को सूचित किया।
Comments
Post a Comment