जी.एस.पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम
जी.एस.पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम
मतदान की शक्ति को जानो, समय रहते इसकी शक्तियों को पहचानो– निदेशक नितेश सिंह
प्रेम भारती
डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी शिक्षक व बच्चों ने शपथ ग्रहण कर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मौके पर विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि स्वस्थ प्रदेश निर्माण के लिए भयमुक्त होकर मतदान करें। लोकतांत्रिक प्रणाली में देश के हर व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से सरकार गिराने और बनाने का दम रखता है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष होकर मतदान करें और दूसरों को भी निष्पक्ष होकर मतदान करने की सलाह देनी चाहिए। उनहोंने अपने विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने व मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में जाकर अपना बहुमूल्य समय देने की अपील की साथ ही कहा कि मतदान एकमात्र ऐसा अनमोल साधन है, जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश कि जनता उनसे संतुष्ट है या असंतुष्ट। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, समझदार की पहचान वोट का निशान आदि नारे लगाकर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपनिदेशक नीरज सिंह ने बच्चों के द्वारा बनाये गए पोस्टर व बैनर की सराहना की व होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी को बढ़चढ़ कर मत देने के लिए भाग लेने की बात कही। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रतिमा कुमारी,कॉर्डिनेटर सोनी चंदन, मंच संचालन में शिक्षक के.के.पाठक व मौजूद अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सभी बच्चे ने शपथ ग्रहण में अपनी भागीदारी निभाई।
Comments
Post a Comment