गिरफ्तारी के डर से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर बैंक से फरार

 गिरफ्तारी के डर से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर बैंक से फरार




वारंट का भनक लगते ही ब्रांच मैनेजर ब्रांच से गायब, ग्राहक को हो रही परेशानी। ब्रांच से कब तक भागेंगे


बैंक से ग्राहक का विश्वास उठता हुआ,आखिर फरार क्यों हो गया ब्रांच मैनेजर?



 कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच का मामला है। माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने के कारण बैंक के खिलाफ जारी हुआ डी डब्लू वारंट।माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म इजराय वाद 11/2017 रामकृष्ण मेहता बनाम भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर वगैरह में निर्गत डी डब्लू वारंट लेकर जब डोमचांच थाना पुलिस 10 जनवरी 2025 को दिन के लगभग 12:00 बजे डोमचांच ब्रांच पहुंचती है तो ब्रांच मैनेजर गायब हो जाते हैं यह मामला सुनकर जनता को लगता है कि भरोसे मंद बैंक जहां लोग अपनी कमाई की पूंजी को जमा करते हैं। वहां से ब्रांच मैनेजर अगर भाग जाए तो जनता का क्या होगा ?आखिर बैंक के वरीय पदाधिकारी का नींद कब खुलेगी ?


माननीय न्यायालय के आदेश का पालन को लेकर क्या कहते हैं?डोमचांच थाना प्रभारी 


डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच के ब्रांच मैनेजर को अभिलंब गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाएगा। न्यायालय का आदेश पालन कराने में थाना के ऑफिसर पैनी नजर रख रहें है।गिरफ्तारी के डर से ब्रांच छोड़कर भाग जाना मामला तो गोलमाल लगता है। डोमचांच ब्रांच मैनेजर के मोबाइल नंबर को भी पुलिस के द्वारा ट्रैक किया जा रहा है। अभिलंब कार्रवाई का आश्वासन मिल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी