अवैध ढिबरा लदा दो शक्तिमान को डोमचांच वनविभाग ने किया जप्त

 अवैध ढिबरा लदा दो शक्तिमान को डोमचांच वनविभाग ने  किया जप्त 




प्रेम भारती 

डोमचांच वन प्रमंडल पदाधिकारी कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के साथ गश्ती करते समय मसनोडीह एवं काराकुट जंगल में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन करते हुए काराखूट जंगल में दो शक्तिमान को ढिबरा लोड सहित पकड़ा गया। ड्राइवर एवं अन्य मजदूर भागने में सफल रहे, जप्त ढिबरा का दोनों शक्तिमान को मिलाकर 14 टन पाया गया, जिसका बाजार में लगभग 4 लाख कीमत लगाया गया है।छापामारी में डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार, प्रभारी वनपाल अनिल कुमार साव, अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, संतोष कुमार एवं रविंद्र कुमार यादव  थे। ढिबरा एवं शक्तिमान गाड़ी के मालिक का नाम ज्ञात कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी