भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी

 जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी




क्या है मामला? क्यों हुआ भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी?




प्रेम भारती 

कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा से व्यवसाय हेतु रामकृष्ण मेहता, पिता जयनारायण मेहता,ग्राम धरगांव पोस्ट-फुलवरिया, थाना- नवलशाही जिला- कोडरमा ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच से 2070000 ट्रक लोन वित्त प्रदत 2013 ईस्वी में कराया था लोन के एवज में बैंक को 2564026 रुपया का भुगतान कर दिया। फिर भी बैंक ग्राहक को बिना सूचना दिए 23 दिसंबर 2016 को गाड़ी को जप्त कर लिया। इतना ही नहीं मामला माननीय न्यायालय में विचार अधीन रहने के बावजूद भी बैंक के द्वारा गाड़ी को बेच भी दिया गया। इस मामला को लेकर शिकायत वाद संख्या 04/ 2017 मे माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा ने बैंक को दोषी ठहराते हुए 25000 का जुर्माना लगाया एवं जप्त ट्रक को छोड़ने का भी आदेश दिया। लेकिन बैंक हठ धर्मी के कारण माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया।जिसके कारण माननीय न्यायालय इजराय वाद संख्या 11/ 2017 के वाद में बैंक के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी किया। बैंक पदाधिकारी में मचा हड़कंप ?अब क्या होगा? माननीय न्यायालय के शरण में देर है,अंधेर नहीं कहावत चरितार्थ हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी