जी. एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस , बच्चों ने पेश किया शिक्षकों के साथ मिलकर रंगारंग कार्यक्रम

 जी. एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस , बच्चों ने पेश किया शिक्षकों के साथ मिलकर रंगारंग कार्यक्रम

प्रेम भारती 

डोमचांच स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें  पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निदेशक नितेश कुमार, उप-निदेशक नीरज सिंह प्राचार्या प्रतिमा कुमारी व कोऑर्डिनेटर सोनी चंदन ने मालार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने । उन्हें बच्चों से इतना प्यार था कि उन्हें  चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है । यही वजह रही कि भारत की संसद ने उनके जन्मदिन 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। उनके मन में बच्चों के लिए अपार प्यार और सम्मान था और वह उन्हें हमारे देश का भविष्य मानते थे। इस प्रकार, भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था । वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे । तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न तरह का खेलकूद करवाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अलग अलग तरह के प्रतिभा से सबों का मन मोहा। सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिए सभी विद्यार्थियों   की प्रस्तुति शानदार रही, साथ ही उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपने वर्गों के बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी