पहली बार मतदान कर मिली अद्भुत खुशी
पहली बार मतदान कर मिली अद्भुत खुशी
प्रेम भारती
डोमचांच : विधानसभा चुनाव को इस बार ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों ने उत्सव के रूप में मनाया। काफी संख्या में लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से कुछ ऐसे युवतियां प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अप्सरा प्रवीन जो पहली बार वोट की। वहीं कई स्थानों पर मतदान प्रतिशत में हुआ इजाफा भी यह दर्शाता है कि वोटरों ने इस बार स्थायी सरकार के लिए काफी जोर लगाया है, मगर कुछ स्थानों पर अधिकारियों ने युवाओं की भागीदारी कम होने पर निराशा भी जताई। इस बीच कुछ ऐसे मतदाता भी मिले जो कि पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे थे। इन सभी के चेहरे पर पहला मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। पूछने पर सभी का कहना था कि पहली बार मतदान करके अद्भुत खुशी मिली है। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा इसी शिद्दत से मतदान करने की बात कही।
Comments
Post a Comment