नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित, बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन

नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित, बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन प्रेम भारती कोडरमा नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर जयनगर रोड कोडरमा स्कूल में वर्ग नर्सरी से नवम तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित किया गया। बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दी गई मोमेंटो साथ ही साथ पैरंट टीचर मीटिंग के तहत बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शिक्षकों से वार्तालाप किया। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों के पठन-पाठन के बारे में चर्चा किया। सभी अभिभावक बच्चों के प्रगति पत्र से काफी खुश नजर आए, विद्यालय के निदेशक आनंद भारती ने सभी बच्चों को अनन्त शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वाद दिए और साथ ही यह संदेश दिया कि, असफलता विद्यार्थियों के जीवन में एक मेडिसिन की तरह कार्य करता है एवं इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। निदेशक आनंद भारतीय ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक...