अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कोडरमा का जिला सम्मेलन संपन्न

अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कोडरमा का जिला सम्मेलन संपन्न प्रेम भारती झुमरी तिलैया अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई कोडरमा का जिला महासम्मेलन प्रखंड मैदान झुमरी तिलैया में आयोजित की गई । सम्मेलन के पूर्व भीमराव अंबेडकर संत गाडगे एवं स्वर्गीय मथुरा राम के चित्र पर माला अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष मनिंदर राम ने किया वही संचालन मिथिलेश कुमार एवं राम रतन अवध्या ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्ष भाषण में अपने अध्यक्षीय भाषण में मनिंदर राम ने कहा कि कोडरमा जिला का सम्मेलन पूरे झारखंड को संदेश देगा इससे दलित एकता कायम होगा। संविधान पर जो खतरा है उसके खिलाफ संघर्ष तेज होगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि प्रदेश के स्वजातियों ने जो मुझे जिम्मा सौपा है उसे निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। बह...