बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में हिंदी दिवस का आयोजन

बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में हिंदी दिवस का आयोजन प्रेम भारती कोडरमा चाराडीह, 14 सितंबर 2024: बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपप्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और इसके संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके बाद, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे कवियों ने अपनी सुरीली कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से हिंदी भाषा, संस्कृति और राष्ट्र प्रेम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया। 6उनकी सृजनात्मकता और रचनात्मक सोच की हर किसी ने प्रशंसा की। कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने हिंदी पर कविता...