मोबाईल प्रदर्शन वाहन के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट का जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित

 मोबाईल प्रदर्शन वाहन के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट का जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित 




प्रेम भारती 

कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कोडरमा की अध्यक्षता में EVM VVPAT का मतदाताओं के बीच जागरूकता के निमित प्रेस से की बात। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला मुख्यालय, अनुमंडल व प्रखंड मतदान केंद्र स्पर पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और मोबाईल प्रदर्शन वाहन के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया से जागरूक किया जाएगा। दिनांक 18 सितंबर 2024 से कार्यक्रम की शुरुआत किया जायेगा। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय में स्थापित किया जायेगा। दो वाहनों के माध्यम से रूप चार्ट के अनुसार मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया से जागरूक किया जाएगा। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और मोबाईल प्रदर्शन वाहन के सफल संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही मोबाईल प्रदर्शन वाहन का जिला स्तर पर अनुश्रवण किया जायेगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर व विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और मोबाईल प्रदर्शन वाहन के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट का जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी