झुमरी तिलैया शहर के बीचो-बीच डंपिंग यार्ड बनाए जाने पर नगर परिषद के खिलाफ लोगों में आक्रोश

झुमरी तिलैया शहर के बीचो-बीच डंपिंग यार्ड बनाए जाने पर नगर परिषद के खिलाफ लोगों में आक्रोश प्रेम भारती कोडरमा नगर पर्षद झुमरी तिलैया की ओर से शहर के बीचोबीच पॉश इलाके में अस्थायी तौर पर बनाए गए डपिंग यार्ड में जमा किए गए कुड़े कचरे की ढेर से फैल रही बदबू लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगो में नगर पर्षद के सिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह सफाई व्यवस्था में लगे केएमएसडब्ल्यू के परियोजना प्रबंधक अमित कुमार को इसका कोपभाजन बनना पड़ा। सुबह जैसे ही कूड़े कचरे से भरा दर्जनों ट्रीपर डंपिंग यार्ड पहुंचा वहां पहले से मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर निकाय चुनाव में बतौर प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा चुके विशाल भदानी अपने साफ लफ्जों में इसका विरोध किया। उन्होंने हाल ही में शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डेंगू मलेरिया की चपेट में आने से हुई कई मौत व दर्जनों लोगो को इसका शिकार होकर इलाज के लिए बाहर जाने की नौबत का हवाला दिया। श्री भदानी के द्वारा बस स्टैंड में कचरे डंप का विरोध किए जाते देख धीरे-धीरे लोगों का जूटान होने लगा। सभी ने एक स्वर...