घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा का करमा महोत्सव 13 को, होगा भव्य आयोजन कृष्णा सिंह घटवार
घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा का करमा महोत्सव 13 को, होगा भव्य आयोजन
प्रेम भारती
कोडरमा। झारखंड संस्कृति एवं प्रकृति प्रेम व भाई बहन का पर्व करमा 13 सितंबर को मनाया जाएगा। घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा, संघ कोडरमा की बैठक में 13 सितंबर को भव्य रूप से करमा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस बार करमा महोत्सव जयनगर के पतरामो में मनाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलास्तर पर घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा संघ की इंदरवा में बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता रीतलाल सिंह घटवार ने किया,जबकि संचालन दारोगी प्रसाद सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार करमा महोत्सव जयनगर प्रखण्ड में आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने समाज के सभी युवाओं से करमा महोत्सव पर्व को भव्य रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की घटवार/घटवाल महासंघ हर साल महोत्सव के जरिये सामाजिक एकजुटता का संदेश प्रसारित करती है। साथ ही सामाजिक एकता के बलबूते सामाजिक कुरीतियों को दूर कर प्रकृति प्रेम और भाईचारगी बढ़ाने पर जोर देती है। उन्होंने कहा कहा कि कार्यक्रम की भव्यता बनाने के लिए घटवार/घटवाल बहुल गांवों में प्रचार प्रसार के लिए समाज के लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि करमा महोत्सव में प्रदेश स्तर के समाज के नेता भी शिरकत करेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष इंदरवा मुखिया उमा देवी, जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ राय, जिला प्रवक्ता राजेश सिंह घटवार, जिला उपसचिव बिनोद सिंह,जयनगर सचिव शिवशंकर सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष कोडरमा नरेश सिंह, मरकच्चो अरुण राय,डोमचाच शिवशंकर राय,चंदवारा चंद्रिका सिंह,सतगावां बिशुन राय एवम सुरेश सिंह,राजू राय,झरी सिंह, बीरेंद्र राय,संजय सिंह,दुर्गा सिंह, प्रदीप सिंह,कुलदीप एवं घटवार समाज के बुद्धिजीवी एवम क्रांतिकारी साथी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment