द रामेश्वर वैली स्कूल में 300 फलदार पौधों का वितरण एवम रोपण
द रामेश्वर वैली स्कूल में 300 फलदार पौधों का वितरण एवम रोपण
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया रांची पटना रोड स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में बच्चे एवं शिक्षकों के बीच लगभग 300 फलदार पौधों का वितरण किया गया एवम शिक्षकों ने कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम पहल के तहत विद्यालय प्रांगण में एक फलदार पौधा रोपण भी किया और घेरा लगा कर उसे सुरक्षित रखने का निर्णय भी लिया।
फलदार पौधों में आम और नींबू के कलमी पौधे थे।
निदेशक प्रवीण मोदी ने कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों को फलदार पौधे दिए एवं सभी शिक्षकों को भी दो-दो पौधे अपने घर ले जाकर लगाने को कहा।
निदेशक प्रवीण मोदी ने बच्चो को बताया कि पौधा बड़े होकर हमे फल, छाया, लकड़ी और सबसे अमूल्य चीज ऑक्सीजन देती है।
प्राचार्या रश्मि बरनवाल ने हर एक बच्चो को हर साल अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का आवाहन किया।
पौधा एक मां के समान सिर्फ देती है और लेती कभी कुछ नहीं है। इसलिए हमे पौधों का ख्याल रखना चाहिए और ये पृथ्वी के बढ़ते तापमान को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदय, सूर्या, अनिल, प्रीती, दिव्या, प्रज्ञा, श्रुति, मनाली, अनु, सीमा, शिवानी, आकाश, विकास ने अहम भूमिका निभाई।
बच्चे भी पौधा पाकर बोहोत खुश हुए और पौधों को सुरक्षित रखने का प्रण लिया।
बच्चो में अभिमान,किंजल, सौम्य,अभिषेक, आदित्य, तेजस, अपराजिता, अदिति, दीपिका आदि बच्चे सामिल थे।
Comments
Post a Comment