झुमरी तिलैया नगरपरिषद में वाटर मीटर के नाम पर 80 लाख रुपए की बंदरबांट– सईद नसीम
झुमरी तिलैया नगरपरिषद में वाटर मीटर के नाम पर 80 लाख रुपए की बंदरबांट
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया कांग्रेस नेता सईद नसीम ने भरस्टाचार का आरोप लगाते हुवे कहा कि, झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में 1500 वाटर मीटर खरीदने और लगाने के लिए 1करोड़ रुपये का जेम पोर्टल से निविदा GEM/2024/B/5246927 आमंत्रित किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 21.08.2024 थी। इसे बाद कार्यादेश दिया गया। वहीं झारखंड के जुगसलाई नगर परिषद (टाटा नगर रेलवे स्टेशन) में 65 लाख रुपये में 5000 वाटर मीटर खरीदने, लगाने और दो वर्षों तक संचालन एवं रखरखाव के लिए जेम पोर्टल से निविदा GEM/2024/B/5190657 आमंत्रित किया गया। इसकी अंतिम तिथि 23.08.2024 थी। इसका मतलब यह है कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र जैसे पाश शहर में प्रति वाटर मीटर 1300/- खर्च आयेगा। इस तरह झुमरी तिलैया में 1500 वाटर मीटर खरीदने, लगाने, संचालन एवं रख रखाव में कुल 19.5 लाख रुपये खर्च होना चाहिए था। यानी सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने, हड़पने व बंदरबांट करने की नीयत से अधिकतम तय रकम से 80.5 लाख रुपये अधिक यानी प्रति वाटर मीटर लगभग 6700 का निविदा निकाली गई। जबकि जेम पोर्टल पर 15 एमएम का वाटर मीटर 900 से लेकर अधिकतम 2749 रुपये में उपलब्ध है। यह कारनामा अंकित गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी के प्रश्रय में नगर प्रबंधक सतीश कुमार द्वारा किया जा रहा है। एक करोड़ रुपये की निविदा निकालने के लिए मुख्य अभियंता से दर कि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं बिना अधिकृत स्वीकृति प्राप्त किए सरकारी राजस्व के बंदरबाट व गबन करने की तैयारी है। इस कारनामे में दीपक कुमार कनीय अभियंता और नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने मिलकर वाटर मीटर के तकनीकी विशिष्टता स्वीकृति प्रदान किया है। कार्यपालक पदाधिकारी अंकित गुप्ता एक माह पूर्व पदस्थापन के बाद से ही केवल और केवल निविदा जारी करने और मोटी कमाई करने में लगे हैं। इसलिए उपायुक्त कोडरमा, निदेशक, नगरीय प्रशासन, सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, विभागीय मंत्री, वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री से आग्रह है कि सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से निकाले गए इस निविदा को रद किया जाए। इन्होंने नगर परिषद में नागरिक सुविधा का काम भगवान भरोसे छोड़कर सरकारी रकम की बंदरबाट करने, लूटने और वित्तीय अनियमितता करने में संलिप्त है।
Comments
Post a Comment