चंद्रवंशी समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी देनी होगी ::चंद्रवंशी दीपक नवीन

 


 जो चंद्रवंशी समाज का कद्र करेगा चंद्रवंशी समाज उसके साथ खड़ा है ::प्रवीण रवानी



प्रेम भारती 

झुमरी तिलैया अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कोडरमा शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक झुमरी तिलैया में हुई l जिसमें समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए lकार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रवंशी समाज के वरिष्ठ ,सामाजिक एवम राजनीतिक नेता नितेश चंद्रवंशी को भाजपा के तरफ से झरिया विधानसभा प्रभारी बनाने, कोडरमा के देवेंद्र चंद्रवंशी को ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाने एवं अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में झुमरी तिलिया से चंद्रवंशी समाज की बेटी वैष्णवी भारती को भाग लेने और समाज का नाम रोशन करने पर समाज की तरफ से तीनों को स्वागत किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कोडरमा शाखा की जिला अध्यक्ष प्रवीण रवानी एवं संचालन अभिषेक चंद्रवंशी एवं महेश भारती ने संयुक्त रूप से किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश महासचिव दीपक नवीन  उपस्थित हुए। नितेश चंद्रवंशी को सम्मानित करते हुए प्रदेश महासचिव दीपक नवीन ने कहा की राजनीतिक रूप से हमारा समाज सभी के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है ,तो सभी राजनीतिक दल को यह चाहिए की समाज की सूझबूझ रखने वाला और सभी के साथ सामंजसय बनाने वाला चंद्रवंशी समाज को उचित सम्मान दे। चंद्रवंशी समाज को राजनीतिक भागीदारी देनी होगी। झारखंड विधानसभा के चुनाव में चंद्रवंशी को भी टिकट देना होगा। यदि भारतीय जनता पार्टी चंद्रवंशी समाज को उचित सम्मान देगा तो पूरे चंद्रवंशी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा रहेगा। ठीक यही बात अन्य दलों के साथ भी होगी जो चंद्रवंशी की हित की बात करेगा चंद्रवंशी उसके साथ खड़ा रहेगा। कोडरमा जिला अध्यक्ष प्रवीण रवानी ने कहा समाज अब चुप बैठने वाला नहीं है ,चंद्रवंशी समाज अपना हक लेना जानता हैl जो समाज को कद्र करेगा चंद्रवंशी समाज उसके साथ खड़ा दिखाई पड़ेगा। भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा मैं समाज के सम्मान से अभिभूत हूं मैं हर समय चंद्रवंशी की भलाई और समाज के हक की लड़ाई में हमेशा साथ हूं lओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा हमें जो समाज ने सम्मान किया है उसका हम हमेशा ऋणी रहेंगे। कुमारी वैष्णवी ने यह भरोसा दिलाया की आगे भी विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर मैं समाज के लिए नाम रोशन करने के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी, समाज का प्रेम और सम्मान को हमेशा सर माथे पर बिठा कर रखूंगी। कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया और सभी लोगों ने एक साथ यह संदेश दिया की चंद्रवंशी समाज को जो राजनीतिक दल कद्र करेगा, समाज उसके साथ हमेशा खड़ा दिखाई पड़ेगा। पूरे प्रदेश में चंद्रवंशियों की बहुत बड़ी संख्या है, इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, वीरेंद्र राम चंद्रवंशी, महेश राम चंद्रवंशी, छोटू चंद्रवंशी अभिषेक चंद्रवंशी प्रोफेसर अरविंद चंद्रवंशी वीरेंद्र चंद्रवंशी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी