राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

 राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन




प्रेम भारती 

कोडरमा। हॉकी खेल के महानायक जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी के जयंती पर मनाए जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिला में खेल प्रतिभा को बढ़ाने का था। कोडरमा स्थित बागीटांड मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । जहां बालक 10 आयु वर्ग में मयंक कुमार प्रथम , पूर्व कुमार द्वितीय, अरब भारती तृतीय अंडर 12 बालक वर्ग में आसमान राणा प्रथम, अरब भारती द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय अंडर 15 बालक वर्ग में अंशुल  सिन्हा प्रथम, सवारित कुमार द्वितीय, आसमान राणा तृतीय बालिका वर्ग में आरोही कुमारी प्रथम, मिस्टी सिन्हा द्वितीय, माही कुमारी तृतीय स्थान सभी खेलो इंडिया तीरंदाजी अभ्यास केंद्र का खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स में 1600 मीटर दौड़ में कोमल कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय, ममता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में प्रियंका कुमारी प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, संजू कुमारी तृतीय स्थान 10 किलो मीटर मैराथन दौड़ में कुन्दन कुमार प्रथम, गौतम कुमार द्वितीय, प्रदीप कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फुटबॉल में वाई बी सी जूनियर बनाम तिलैया 11 के बीच आखरी मुकाबला खेला गया जिसमें वाई बी सी जूनियर तिलैया 11 के खिलाफ पेनालिटी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल किया। ताइक्वांडो डे बोर्डिंग बालिका प्रशिक्षण केंद्र सीडी बालिका प्लस 2 उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया कोडरमा में आयोजित किया गया। जिसमें  विभिन्न वजन की कैटेगरी में लक्ष्मी कुमारी, अदिति सिंह, पायल कुमारी, मन्ना कुमारी, सिया कुमारी, नेसा कुमारी, रोजी परवीन , खुशी कुमारी प्रथम स्थान खुशी कुमारी, अर्पणा कुमारी, सुहानी कुमारी, अंजनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, आकांक्षा पांडे, खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में खेलो इंडिया तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के कोच मुकेश तूरी, सीनियर तीरंदाज श्रेया कुमारी, सोनू कुमार, अशोक कुमार द्वारा करवाया गया। जिला खेल कार्यालय से जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, लिपिक धीरेंद्र कुमार समेत कार्यालय से शिवम कुमार, टिंकू विश्वकर्मा मौजूद थें।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी