कोडरमा में विद्युत व्यवस्था पर विधायक ने सचिव से मिल जताई नाराजगी

 कोडरमा में विद्युत व्यवस्था पर विधायक ने सचिव से मिल जताई नाराजगी


प्रेम भारती 


कोडरमा शुक्रवार को  विधायक डॉ नीरा यादव ऊर्जा विभाग झारखंड के प्रधान सचिव सह झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अविनाश कुमार से मिलकर कोडरमा जिले में विद्युत आपूर्ति की दयनीय हालत पर काफी नाराजगी जताई।गौरतलब है कि बारिश के दिनों में थोड़ी सी भी मौसम खराब होने पर कोडरमा में विद्युत आपूर्ति घंटो ठप कर दी जाती है। झुमरी तिलैया का साईं पावर सब स्टेशन बारिश के पानी में डूबा रहता है और आए दिन शहर में 20-20 घंटे तक आपूर्ति ठप हो जाती है। ट्रांसफार्मर में एबी स्विच भी नहीं लगाया गया है, जिस कारण थोड़ी सी भी खराबी होने पर पूरे सब स्टेशन की लाइन काटकर रिपेयरिंग की जाती है, यह भी एक बड़ी समस्या है । विधायक ने सचिव से कहा कि लोग बिजली बिल का भुगतान समय पर करते हैं, तो उन्हें सुविधा तो मिलनी ही चाहिए । बाद में विभागीय सचिव ने तुरंत जिले के अधिकारियों से बात कर व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने का भरोसा दिया । बताया कि आगे से साईं फीडर में यदि जल जमाव हुआ तो आधे घंटे के भीतर वैकल्पिक स्रोतों से शहर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी