परिजनों के अनुसार फिरौती के लिए अपहरण एवं हत्या में एक व्यक्ति की हुई मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
कोडरमा घाटी में एक व्यक्ति की मिली लाश एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
परिजनों के अनुसार फिरौती के लिए अपहरण एवं हत्या में एक व्यक्ति की हुई मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
प्रेम भारती
कोडरमा घाटी में अर्धनारीश्वर मंदिर के समीप, 31 अगस्त के सुबह करीब 7 बजे, पीसीआर वाहन को रोड के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसकी हत्या हथियार के द्वारा किया गया था। पीसीआर वाहन ने कोडरमा थाना को सूचित किया मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन के दौरान एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में 100 मीटर दूरी पर चौकीदार को मिला। घायल व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है, एवं मृत व्यक्ति को सदर अस्पताल कोडरमा में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया । पुलिस ने घायल व्यक्ति से जानकारी लिया घायल युवक के अनुसार दोनों युवक चतरा टंडवा के रहने वाले हैं। यह दोनों युवक घर से 29 अगस्त को शाम 7 बजे के करीब घर से तिलैया, कोडरमा स्टेशन के लिए निकले। घर में बताया गया की मुंबई से कोई आदमी ट्रेन से आ रहा है, उसे रिसीव करने के लिए जाना है। जब दूसरे सुबह 30 अगस्त को परिजनों को जीवित युवक आकाश कुमार के फोन से घर में फोन किया गया और पैसे का डिमांड की गई। घर में आकाश कुमार के द्वारा बोला गया कि हम दोनो को किडनैप कर लिया गया है, एक-एक लाख रुपया दीजिएगा तब हम घर आएंगे, घायल युवक की मां ने आकाश के मोबाइल से अपहरण करता से बात करते हुए कहा कि, हम लोग गरीब आदमी है, किसी तरह से जीते खाते हैं। दूसरी तरफ से आवाज आई आकाश की मां को की, बेटा को जिंदा देखना चाहते हैं तो एक-एक लाख रुपये दीजिए। परिजन पैसे की व्यवस्था में लग गए। आकाश के फोन पे पर लगभग ₹40000 डाला गया, इस बीच कई बार आकाश के मोबाइल से परिजनों से बात की गई, अंत में 30 अगस्त के शाम 6 बजे के करीब अंतिम बार बात किया गया। बोला गया कि पैसा अब मत भेजिए अपने बच्चों के क्रिया कर्म के लिए काम आएगा। मृत युवक का नाम हेमराज साव उम्र 19 साल पिता ललित साव घर धनगड़ा थाना टंडवा जिला चतरा का रहने वाला है। आकाश कुमार एवं हेमराज साव दोनों अगल-बगल में ही रहते हैं। स्विफ्ट डिजायर कार हेमराज साव का है। इसी के साथ में आकाश कुमार आया था। कोडरमा पुलिस के द्वारा चतरा पुलिस को खबर किया गया, चतरा पुलिस के साथ परिजन भी कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे और घायल आकाश कुमार को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा से रेफर किया गया। कोडरमा एसडीपीओ से इस बारे में जानकारी पूछने पर, उन्होंने किसी तरह की कोई बात नहीं कही, उन्होंने कहा कि हर एक पहलू पर जांच किया जा रहा है। अपराधी जो भी हो उन्हें जल्द से जल्द घर दबोचा जाएगा।
Comments
Post a Comment