राज इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी की धूम

 राज इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी की धूम


प्रेम भारती 

 कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार  बहुत धूम धाम से मनाया गया। यह अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।  नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने राधा-कृष्ण रूप स'जा में भाग लिया। कक्षा एक और दो  के बच्चों ने कृष्ण भजन गाकर सभी को भक्ति भाव से अभिभूत कर दिया। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों ने कृष्ण और राधा के गीतों छोटी-छोटी गइया, राधा ढूंढ रही, माखन चोर नंदकिशोर, जो है अलबेला जैसे गीतों पर नृत्य की भाव भंगिमाओं के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। रूप स'जा के तहत कुछ बच्चों  ने कृष्ण और राधा के चरित्र को जीवंत कर दिया। मौके पर कक्षा यूकेजी, एक और दो के बच्चों  ने गीता के श्लोकों को कंठस्थ कर प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त गोविंदा आला रे और वो है अलबेला गीतों पर सुंदर नृत्य की भी पेश किया। 


कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए ईसीए में मटका सजावट प्रतियोगिता अयोजित किया गया। छात्रों ने आकर्षक तरिके  मटका को सजाया। क्लास 3 से रेहान रज़ा, शिवानी, स्वांती, समायरा, संध्या  कक्षा 4 से सान्वी, सोनाली, क्लास 5 से प्रगति और रिधिमा कक्षा 6 से अमन, ऋषि, कक्षा 7 से अंशिका, अनुष्का  कक्षा 8 से केशव, पल्लवी और आशमां विजेता रहे।विद्यालय की निदेशक सम्पा सिंह तथा विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल घोष  ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं तथा बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी