मोटरयान निरीक्षक संतोष सोरेन को दी गई विदाई, नए मोटरयान निरीक्षक ने लिया प्रभार

 मोटरयान निरीक्षक  संतोष सोरेन को दी गई  विदाई, नए मोटरयान निरीक्षक ने लिया प्रभार 



प्रेम भारती 

कोडरमा मोटर यान निरीक्षक संतोष सोरेन को कोडरमा परिवहन पदाधिकारी ने विदाई देते हुए अंग वस्त्र एवं उपहार देकर विदा किया, जो 2 अगस्त 2023 से  दिनांक 28 अगस्त 2024 तक इनके द्वारा सेवा दी गयी। साथ ही साथ कोडरमा में नए मोटरयान निरीक्षक को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया जो  कुमार सानू  एवं जोसेफ टोप्पो है। संतोष सोरेन को परिवहन सेवा से वापस करते हुए मूल विभाग जल संसाधन में भेजा गया, वहीं कुमार सानू एवं जोसेफ टोप्पो नई बहाली से दोनों का कोडरमा में नियुक्ति हुआ है। विदाई के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, सार्जेंट कोडरमा सहित परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी रहे मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी