नीरा यादव ने कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिल ज्ञापन सौंपा


कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था के सवाल पर हेमंत सरकार के खिलाफ उभरा आक्रोश 


छात्रों को पढ़ाई से वंचित कराए जाने के कोई भी प्रयास को सहन नहीं किया जाएगा : डॉ नीरा यादव 

प्रेम भारती 

कोडरमा में बिगड़े शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल संतोष गंगवार को राज्यपाल भवन में ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों की परेशानियों की व्यथा को मौखिक भी सुनाई। डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा जिले की शिक्षा व्यवस्था पर हेमंत सरकार का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया है, जिससे जिले के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अब तक कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया गया है।


ज्ञात हो कि पूर्व सरकार में नीरा यादव कोडरमा को शिक्षा हब बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए नए कॉलेजों की स्थापना की थी, लेकिन मौजूदा हेमंत सरकार की नजरें उन पर भी टिकी हुई हैं। यह सरकार, शिक्षा को प्राथमिकता देने के बजाय, यहां के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। यह स्थिति जनता के लिए किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है।

 हाल ही में, जिले का एकमात्र अंगीभूत जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, झुमरी तिलैया, और जिले के अन्य मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेजों को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग से हटाकर गिरिडीह जिले में नवनिर्मित विश्वविद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह कदम इस सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण बनकर उभरा है। कोडरमा से गिरिडीह की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है। ऐसे में, हजारीबाग से हटाकर गिरिडीह जोड़ने का फैसला छात्रों के लिए कई समस्याएं खड़ी करेगा, क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई और अन्य कार्यों के लिए इतनी दूर तक यात्रा करनी पड़ेगी। इससे पहले, पूर्व में हमारी सरकार के कार्यकाल में जेजे कॉलेज में पीजी इतिहास और पीजी कॉमर्स के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, और गणित जैसे अन्य विषयों की पीजी की पढ़ाई की मंजूरी दी गई थी। पीजी इतिहास और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू भी हो गई थी, लेकिन अन्य पांच विषयों में पांच वर्षों में यह सरकार जानबूझकर पढ़ाई शुरू नहीं होने दी।

कोडरमा की उच्च शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने के इस प्रयास के खिलाफ डॉ नीरा यादव ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था को बचाने का आग्रह किया। 

विधायक ने कहा कोडरमा के छात्रों को पढ़ाई से वंचित करने के किसी भी प्रयास को सहन नहीं किया जाएगा और इस अन्यायपूर्ण कदम का डटकर विरोध किया जाएगा। कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी