राज अस्पताल, रांची में सोसाइटी ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन ऑफ़ इंडिया (SEMI)के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल कार्डियक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर (NCLS)का आयोजन

 प्रेम भारती 


झारखण्ड में पहली बार राज अस्पताल, रांची में सोसाइटी ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन ऑफ़ इंडिया (SEMI)के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल कार्डियक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर (NCLS)का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में ४० से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमे प्रशिक्षुओं को  बेसिक लाइफ सपोर्ट तथा एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।  


सेमि के तरफ से प्रशिक्षक डॉ शाइक मंजूर इलाही , प्रशिक्षक मणिकवसागम  तथा राज अस्पातल के आपातकालीन विभाग के प्रमुख चिकित्सक डॉ श्याम प्रसाद शामिल थे।  


दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को संपूर्ण प्रशिक्षण के बाद उनकी परीक्षा भी ली गयी जिसमे उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मनित किया गया।  


राज अस्पताल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी श्री साहिल गंभीर ने कहाँ की अस्पताल में मरीजों की देखभाल एवं इलाज की गुणवत्ता को बनाये रखने एवं उसे और भी बेहतर बनाने के लिए हम ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखेंगे। 


डॉ श्याम प्रसाद ने कहाँ की NCLS का प्रशिक्षण हृदय रोगियों की जान बचाने में एक वरदान की तरह है , समाज में जागरूकता बनाये रखने के लिए एवं लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए हम ये मुहीम जारी रखेंगे।


राज अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिकित्सा आपात स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


यह कार्यक्रम कार्डियक अरेस्ट से जीवन बचाने की नींव प्रदान करता है। स्वयंसेवकों को प्री-हॉस्पिटल और इन-फैसिलिटी वातावरण दोनों में चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए उन्नत जीवन समर्थन कौशल के साथ  उच्च गुणवत्ता वाले सीपीआर और टीम की गतिशीलता की कौशल के साथ, प्रशिक्षित किया जाता है।

राज अस्पताल , राँची अपनी विशेषज्ञता के साथ जितना संभव हो उतने लोगों की जान बचाने के लिए स्थानीय समुदाय और राष्ट्र का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी