द आरवीएस स्कूल को देश के शीर्ष 15 बेहतरीन लीड स्कूल में शामिल, किया गया सम्मानित

 द आरवीएस स्कूल को देश के शीर्ष 15 बेहतरीन लीड स्कूल में  शामिल, किया  गया सम्मानित



 

प्रेम भारती 

कोडरमा झुमरी तिलैया द रामेश्वर वैली स्कूल देश के शीर्ष 15 लीड स्कूलों में हुआ शामिल। लीड भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती स्कूल एडटेक कंपनी है। 2012 में सुमीत मेहता और स्मिता देवरा द्वारा स्थापित लीड ग्रुप का मिशन भारत में हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है। आज पूरे भारत के 400 से अधिक शहरों एवं कस्बों में 8000 से अधिक स्कूल्स लीड से जुड़े है। हैदराबाद के ली मेरेडियन होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश से लीड स्कूल के माप दंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 15 स्कूलों को एक मंच पर बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आंध्र–प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना ,मध्य प्रदेश और झारखंड कोडरमा से द रामेश्वर वैली स्कूल शामिल हुए।लीड के फाउंडर एवं सी ई ओ सुमीत मेहता ने एक एक कर सबों को प्रशस्ति पत्र और विनर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। द रामेश्वर वैली स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण मोदी एवं प्राचार्य रश्मि बर्नवाल मौजूद थे।दोनों प्रतिनिधि मंडल को लीड के फाउंडर ने सम्मानित किया।





 प्राचार्य रश्मि बर्नवाल ने इस अवॉर्ड को लेते हुए अपने स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चो को इसका असल हकदार बताया एवं लीड के एकेडमिक मैनेजर आनंद नायक एवं एसोसिएट डायरेक्टर ईस्ट जोन श्वेता बोरदोलोई का भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम में कंपनी के फाउंडर सुमीत मेहता ने एक मास्टर क्लास का सेशन भी दिया, जिसमें उन्होंने कार्य करने के तरीकों को कैसे और मजबूती मिले इस विषय पर चर्चा की और प्रकाश डाला। लीड आने वाले समय में बच्चों को बेहतर तरीके से सिखाने और उनको और सशक्त बनाने के लिए लगातार अनुसंधान कर नए नए प्रोडक्ट ला रही है जिसमें आने वाले सालों में टेक बुक चर्चा का विषय रहा। निदेशक प्रवीण मोदी ने द आर वी एस का प्रतिनिधित्व करते हुए लीड के फाउंडर सुमीत मेहता को एक प्रतीक चिन्ह देकर उनका मान बढ़ाया और लीड के साथ जुड़े सभी स्कूल एवं बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की।


Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी