शारदीय नवरात्रि 2024: इस साल किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा
शारदीय नवरात्रि 2024: इस साल किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा
प्रेम भारती
कोडरमा इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ होगी और 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी, नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। शारदीय नवरात्रि का समापन दसवें दिन दशहरा को होता है, इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। देवी दुर्गा के आगमन या प्रस्थान का वाहन सप्ताह के उस दिन से निर्धारित होता है जिस दिन नवरात्रि शुरू होती है, इस साल शारदीय नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रही है। जब नवरात्रि गुरुवार से शुरू होती है तो देवी दुर्गा का वाहन पालकी या 'डोली' होती है। शारदीय नवरात्रि सभी नवरात्रियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व महत्वपूर्ण नवरात्रि है, इसलिए शारदीय नवरात्रि को महा नवरात्रि भी कहा जाता है, शारदीय नवरात्रि आश्विन मास में शरद ऋतु के समय आती है, शरद ऋतु होने के कारण इन्हें शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है, नवरात्रि के नौ दिन मां भवानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।
• यदि नवरात्रि रविवार या सोमवार को शुरू होती है, तो देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं।
• यदि यह मंगलवार या शनिवार को शुरू होता है, तो वह घोड़े पर सवार होकर आती हैं।
यदि यह यात्रा बुधवार को शुरू होती है तो माँ नाव से आती हैं।
• यदि यह गुरुवार या शुक्रवार को शुरू होता है, तो उसका वाहन पालकी या डोली होता है।
Comments
Post a Comment