शादी के 4 साल बाद भी नहीं किया गया था गवना फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
शादी के 4 साल बाद भी नहीं किया गया था गवना फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
प्रेम भारती
कोडरमा। तिलैया सामांतो काली मंदिर के पीछे स्थित घर से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया है। विवाहिता का शव, जिस घर से बरामद किया गया है, वह उसका मायके बताया जा रहा है। विवाहिता काजल देवी (24) का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी अनुसार घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया । बुधवार एक बजे दिन। सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी विनय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जालंधर की देखरेख में शव को फंदे से उतरा गया। इसके पूर्व एसडीपीओ श्री उरांव ने काफी बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिसिया पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका का 4 वर्ष पूर्व रजौली निवासी पुरुषोत्तम यादव के साथ शादी हुआ था। तब से उसका गवना नहीं कराया गया था। लेकिन हाल में 20 दिन पूर्व मृतिका का पति पुरुषोत्तम यादव पत्नी से मिलने मायके आया था और उस दौरान वह चार दिन रुका भी था। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए मृतिका के पति के आने का इंतजार किया जा रहा है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पिता के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं दूसरी ओर सूचना के बाद आसपास के लोग घर के बाहर जुटने लगे। इस बीच लोगों के बीच आपस में कई तरह की चचाएं होने लगी।
Comments
Post a Comment