झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
डिजिटल युग में पत्रकारिता चुनौती के साथ अवसर बिषय पर कार्यशाला को वक्ताओं ने किया संबोधित
प्रेम भारती
कोडरमा :- डिजिटल युग में पत्रकारिता खासकर हिंदी पत्रकारिता चुनौती पूर्ण तो है ही पर इसमें नए-नए अवसर भी हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारिता में विश्वसनीयता के संकट ही भाषाई शुद्धता का संकट भी खड़ा हुआ है। परन्तु पत्रकारिता पर लोगों ने पहले भी विश्वास किया था,अभी भी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जायका रेस्टोरेंट में 'हिंदी पत्रकारिता : डिजिटल युग में चुनौतियां और अवसर' विषय पर बोलते हुए वक्ताओं ने विस्तार से पुराने दौर, वर्तमान समय और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। पूरे कार्यक्रम का संचालन वरीय पत्रकार संजीव समीर ने किया। वही शुरुआत नितिन मिश्रा ने सबों के परिचय के साथ की। स्वागत सम्बोधन जेजेए के जिला सचिव अनिल सिंह ने किया। अध्यक्षता करते हुए जेजेए के कोडरमा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने भविष्य में इस तरह के कार्यशाला के लगातार आयोजन,स्मारिका के प्रकाशन और पत्रकार सदस्यों के बीमा कराए जाने की भी बात कही। वहीं वरीय पत्रकार और अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने विगत तीन दशक के अनुभव को साझा करते हुए बताया और कहा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि पत्रकार हित में वे सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। जिले के वरीय पत्रकार कुमार रमेशम ने कई यादों को साझा किया। झुमरीतिलैया के कलाकंद और पहली बार साइकिल दुकान खुलने की जानकारी भी दी। वही जेजेए के राज्य सचिव जावेद इस्लाम, हजारीबाग के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, अर्जुन सोनी, अजय मिश्रा, अभय सिन्हा, दीपक सिंह, बरही प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजदेव गुप्ता ने अपने अनुभवों के साथ ही पत्रकारिता के विभिन्न आयामों की चर्चा की। कार्यक्रम को इनके अतिरिक्त रवि पासवान,मनीष बर्णवाल,संजय गुप्ता,रामकुमार सिंह, रामकृष्ण मेहता,मुकेश गोस्वामी, विनोद बर्णवाल,अजय पांडे,अनूप कुमार बर्णवाल,राहुल सिंह,सुनील कुमार सिंहा ने भी संबोधित किया। मौके पर श्रीकांत गुप्ता,प्रेम भारती, सत्येंद्र गौतम,अरुण वर्णवाल,संध्या आंचल,सचिन कुमार,अनिल झा,सोएब अख्तर,मुकेश गोश्वामी,पवन कुमार प्रेम,विनय शंकर बैध,किशोर राणा,मंटु कुमार सोनी,जयकांत मोदी,विजय मोदी,अजय कुमार पांडेय,कौशल पांडेय,निरंजन कुमार,अरविंद कुमार सिन्हा, उपेंद्र पासवान,सुब्रत कुमार मुखर्जी,गौतम कर्ण,रवि छाबड़ा,रितेश सिंह समेत विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कई पत्रकार मौजूद थे।
Comments
Post a Comment