हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, निकाला गया जुलूस

 ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस


भूखों को खाना खिलाना इस्लाम का हिस्सा: मौलाना शहादत




प्रेम भारती 

कोडरमा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर ज़िला मुख्यालय से गांव तक बड़े हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नई मनाया गया। इस दौरान ज़िले के जलवाबाद, दर्जीचक, पांडेयडीह सहित अन्य जगहों के विभिन्न मस्जिदों, घरों और मुहल्ले को सजाय गया था। इस मौके पर सुबह में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर हजरत मोहम्मद साहब के पैगाम संदेश को आम लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय स्थित मदरसा मदिनतुर रसूल, जलवाबाद से जुलूस ए मोहम्मदी (स) मदीना एजुकेशन ट्रस्ट और कलंदरिया एसोशीएशन ट्रस्ट के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीक़े से जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग और युवकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान शामिल लोग दरूदों सलाम, नाते मुस्तफ्ता और सलातो सलाम पढ़ रहे थे साथ ही पैगम्बर मोहम्मद का ज़िक्र बुलंद कर रहे रहे थे। जुलूस जलवाबाद, कोडरमा गिरिडीह मार्ग, कोडरमा बाज़र, कोडरमा कोर्ट रोड होते हुये जलवाबाद स्थित ईदगाह/कब्रिस्तान के पास पहुंचा, जहां कारी खैरुलवरा ने फातेहा और सलातो सलाम पढ़े, वही मौलाना शहादत हुसैन ने मुल्क में अमन चैन, खुशहाली, भाईचारे की दुआ मांगी मांगी साथ ही पैग़म्बर मोहम्मद (स) की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा भूखों को खाना खिलाना, जरूरतमंदों की मदद करना इस्लाम का हिस्सा है। 


क्लान्द्रिया एसोशिएशन ने बांटा लंगर


ईदमिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित जुलूस के समापन के उपरांत क्लान्द्रिया एसोशिएशन ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय युवकों के द्वारा लंगर बांटा गया।


ईदमिलादुन्नबी का आयोजन


पैगम्बर जयंती के मौके पर जलवाबाद स्थित मदरसा मदीनतुर रसूल में बीती रात ईद  मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत कारी आफ़ताब ने कुरान पढ़ कर की। वहीं मौलाना शहादत हुसैन ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा अल्लाह ने मोहम्मद साहब को सारी दुनिया के इंसानों के लिये रहमत बना कर भेजा है। उन्होंने कहा नशाखोरी जो हराम है, इससे दूर रहें। इस दौरान मोहम्मद फैज वारसी ने कहा दुनिया की हर चीज से ज्यादा हमें हजरत मोहम्मद (स) से मोहब्बत करनी चाहिए, तभी हम मोमिन कहलाएंगे। उन्होंने कहा की इस्लाम में जहां 5 वक़्त का नमाज फर्ज है वहीं, लोगों के  साथ अच्छा बर्ताव करना भूखों को खाना खिलाना इस्लाम है। इस मौके पर मौलाना महबूब, कारी इफ्तेखार, कारी आफ़ताब, कारी हसनैन, हाफिज मोहसिन आदि ने नाते रसूल पढ़कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रोग्राम के आखिर में मिठाई बांटी गई। मौके पर मोहम्मद फैज वारसी, शमीम खान, मो बालिस्टर, दानिश सहित काफी सांख्य में लोग मौजूद थे।


प्रशासन दिखा मुस्तैद


पैगम्बर जयंती के जुलूस के दौरान कोडरमा पुलिस पूरी तरहा मुस्तैद दिखी। इस दौरान कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार और पुलिस के जवान जुलूस के साथ दिखे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी