कोडरमा में चौकीदार और होमगार्ड बहाली की तैयारी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
कोडरमा में चौकीदार और होमगार्ड बहाली की तैयारी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
प्रेम भारती
कोडरमा: जिले में चौकीदार और होमगार्ड की बहाली से संबंधित होने वाले दौड़ की तैयारी को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन और केटीपीएस रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने चौकीदार और होमगार्ड की बहाली से संबंधित होने वाले दौड़ की सारी तैयारी सुदृढ़ करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसकी तैयारी सुनिश्चित कर लेंगे। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी सना उम्मानी, अंचलाधिकारी चंदवारा व अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment