अखिल भारतीय नौजवान संघ जिला कमिटी की बैठक, अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में संपन्न

अखिल भारतीय नौजवान संघ जिला कमिटी की बैठक, अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में संपन्न



प्रेम भारती 

    कोडरमा  अखिल भारतीय नौजवान संघ  जिला कमिटी कोडरमा की बैठक साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई । वहीं विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट जिला सचिव कयूम उद्दीन ने प्रस्तुत किया,जो सबों ने पास किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन नौजवानों को ठगने का काम किया है, विधानसभा के आम सभाओं में कहा था नौजवानों के लिए नियोजन नीति लायेंगे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली में स्थानीय नौजवानों को प्राथमिकता देंगे बहाली नहीं होने पर बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन 5 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक नियोजन नीति लागू नहीं हुआ है, ना ही विस्थापन नीति लागू हुआ है। इससे नौजवान आक्रोश में है आने वाले चुनाव में नौजवान अपना ताकत दिखाने का काम करेंगे ।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि 24 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इटखोरी के आगमन पर जनता की गाढ़ी कमाई  के पैसों पर करोड़ों रुपए राज्य खजाने से खर्च करके आम जनता को झूठा आश्वासन देकर बुलाया गया है। इससे झारखंड का भला नहीं होगा झारखंड का दुर्भाग्य है सरकार अपना पावर का इस्तेमाल कर जनता के पैसों को आर्थिक दोहन कर वाह वाही लूट रही हैं। नौजवान संघ मांग करता है पूरे कार्यक्रम में हुए खर्चों का जांच की जाए सरकारी पैसों को दोहन को रोका जाए रघुवर सरकार पद चिन्हों पर हेमंत सरकार चल रही है, बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक ने कहा कि बांझेडीह पावर प्लांट गेट नंबर 1 के समक्ष 2 सितंबर 2024 से 5 नौजवान मजदूर गेट पास के लिए धरना पर बैठे हुए हैं अखिल भारतीय नौजवान संघ का समर्थन करती है डीवीसी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से मांग करता है। पांचो नौजवानों को अभिलंब गेट पास दिया जाए नहीं तो पांचो मजदूरों के समर्थन में नौजवान सड़क पर उतरेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव कयूम उद्दीन ने कहा कि कोडरमा जिले में कल कारखानों में बाहरी मजदूर काम कर रहे हैं कोडरमा जिले के नौजवान प्रत्येक मां सैकड़ो की संख्या में पलायन कर रहे हैं, राज्य सरकार से संघ मांग करता है पलायन को अभिलंब रोका जाए कोडरमा जिला में रिक्त पदों पर अभिलंब बहाली की जाए चौकीदार एवं उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली में स्थानीय नौजवानों को प्राथमिकता दी जाए होमगार्ड की बहाली में स्थानीय नौजवानों को अगर प्राथमिकता नहीं मिला तो संघ आंदोलन करेगा। बैठक में फैसला लिया गया कि शहीदी आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर 27 सितंबर 2024 के प्रस्तावित सेमिनार में कोडरमा जिले से दर्जनों नौजवान रांची पार्टी कार्यालय भाग लेंगे एवं संगठन मजबूती के लिए 5 अक्टूबर को पुनः साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में बैठक की जाएंगी। इस मौके पर ब्रह्मदेव दास असगर अली सलीम अंसारी बजरंगी दास सुखदेव पांडे रंजीत भारती राजकुमार दास कैलाश रजक सिकंदर कुमार अंचल मंत्री रामेश्वर यादव रफीक मियां गोविंद रविदास दिनेश कुमार रजक राहुल दास विशाल रजक उस्मान अंसारी गौतम रविदास आदि मौजूद थे धन्यवाद ज्ञापन बजरंगी दास ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी