चौकीदार ने आर्थिक तंगी और महीनो से वेतन न मिलने के कारण मानसिक टेंशन में जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त की

 उपायुक्त कार्यालय सामान्य शाखा में तैनात चौकीदार ने आर्थिक तंगी और महीनो से वेतन न मिलने के कारण मानसिक टेंशन में जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त की





प्रेम भारती 

कोडरमा उपायुक्त कार्यालय में तैनात चौकीदार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पासवान उपायुक्त कार्यालय कोडरमा के सामान्य शाखा में लगभग 4 वर्षों से तैनात थे, और अपने ड्यूटी किया करते थे। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, दूसरी तरफ महीनो से चौकीदार को वेतन नहीं मिला था जिस कारण वह मानसिक टेंशन में थे। वेतन का आवंटन आने के बावजूद संबंधित पदाधिकारी से अनुरोध करने पर भी आवंटन पर सिग्नेचर नहीं किया। उन्हें प्रताड़ित किया जिस कारण अपमानित महसूस होने के कारण ऑन ड्यूटी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति के मौत के बाद चौकीदार की पत्नी ने कोडरमा थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई।आवेदन में कहा गया मैं मुनिया देवी, उम्र लगभग 45 वर्ष, पति-स्व० सुरेन्द्र पासवान, ग्राम खरकोटा, पो०+थाना कोडरमा, जिला-कोडरमा की स्थायी निवासी हूँ। मैं कहना चाहती हूँ कि मेरे पति सुरेन्द्र पासवान, पिता-स्व० पाचु दूसाध जो चौकीदार थे और उनकी ड्यूटी उपायुक्त कार्यालय कोडरमा में था। मेरे पति को 2-3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण हम परिवार सभी आर्थिक तंगी में थे और दुर्गापूजा भी नजदीक आ गया था। वेतन भुगतान हेतु सरकार से पैसा भी आ गया था। जो पैसा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सना उस्मानी के द्वारा आवंटन दिया जाता था। मेरे पति जब सना उस्मानी से आवंटन के बारे में बात किये तो उसे सना उस्मानी के द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया। 27 सितंबर 2024 को 1:00 बजे दिन के बाद मेरे पति द्वारा सूचना दिया गया था कि आज भी सना उस्मानी के द्वारा आवंटन पर हस्ताक्षर नहीं कर प्रताड़ित किया गया है। जिससे तंग होकर मेरे पति सुरेन्द्र पासवान दिनांक 27 सितंबर 2024 को कार्यालय में ही जहर खा लिये। जिनका ईलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चला और चौकीदार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा रिम्स रांची रेफर कर दिया गया जिसे रिम्स रांची ले जाने के क्रम दिनांक-27/09/2024 को रास्ता में ही मृत्यु हो गयी। मेरे पति की मृत्यु सना उस्मानी कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रताड़ित होने के कारण हुई है।

अतः अनुरोध है कि सना उस्मानी पर, प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाय। 28 सितंबर को 2:00 बजे दिन तक मृतक चौकीदार पासवान का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था और ना ही उपायुक्त कार्यालय से कोई भी पदाधिकारी इनके बारे में जानकारी लेने भी नहीं आए जिस कारण पूरे चौकीदार यूनियन एवं परिवार वाले आकर्षित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी