झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या
मच्छरों को भगाने में झुमरी तिलैया नगर परिषद नाकाम :- सईद नसीम
झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया कांग्रेस नेता सईद नसीम ने नगर प्रशासक को पत्र लिखकर नगर परिषद झुमरी तिलैया के सभी वार्डो में मक्खी और मच्छरों के प्रकोप से आमजनो को निजात दिलाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव और नियमित रूप से फॉगिंग करवाने की मांग की। सईद नसीम ने पत्र में बताया कि वर्तमान में मच्छरों के काटने से डेंगू बहुत तेजी से फैल रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें मच्छरों से होती हैं। वहीं बारिश के समय में यही मच्छर कई बीमारियों का कारण भी बन जाते हैं। मौसम में परिवर्तन के चलते इन दिनों में संक्रामक रोगों की दस्तक को लेकर आशंका जताते हुए बताया कि ऐसे समय सावधानी व बचाव बेहद आवश्यक है। बारिश के मौसम में कई वार्ड ऐसी हैं जहां फॉगिंग भी नहीं की जाती दिखावे के लिए सिर्फ मुख्य सड़कों तक सीमित हो जाती हैं।उन्होंने बीमारियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए जल्द नगर में कीटनाशक दवा छिड़काव कराने के साथ 28 वार्ड में नियमित फॉगिंग की मांग करते हुवे कहा कि नगरपरिषद के सभी वार्डों की गलियों में गंदगी, नाली जलजमाव आदि स्थानों पर मुख्य रूप से दवा का छिड़काव करवाई जाय।
Comments
Post a Comment