थाना में घुसा कोबरा थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखा कर जंगल में छोड़ा

 थाना में घुसा कोबरा सांप थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखा कर  जंगल में छोड़ा 




प्रेम भारती 

मरकच्चो (कोडरमा): लगातार तीन दिनों से भारी मूसलाधार बारिश में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वही जीव जंतु भी इधर से उधर अपने बचाव के लिए निकल रहे हैं। इसी दरमियान मरकच्चो थाना परिसर में एक जहरीला सांप को देखा गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों में हडकम मच गई। बाद में मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बहादुरी व साहस का परिचय देते हुए पुलिस कर्मियों के सहयोग से सांप को पड़कर थाना से बाहर जंगल में छोड़ दिए।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी