घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने झारखंडी महापर्व करम महोत्सव का भव्य आयोजन
घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने झारखंडी महापर्व करम महोत्सव का भव्य आयोजन
घटवार-घटवाल समाज को आदिवासी की सूची में शामिल करें सरकार-महासभा
प्रेम भारती
जयनगर। प्रकृति प्रेम और भाई की लंबी उम्र के लिए झारखंडी परंपरा का त्योहार करमा परब को लेकर कोडरमा के जयनगर के पपरामो में घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने झारखंडी महापर्व करम महोत्सव का भव्य आयोजन किया।अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद ने किया, जबकि संचालन जिला सचिव दारोगी प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में बरकट्ठा विधायक अमित यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,महासभा के प्रदेश प्रवक्ता नारायण राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गा राय, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,राजद नेता राजकुमार यादव,जेबीकेएसएस नेता रविशंकर यादव समेत घटवार घटवाल समाज के नेता मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक तरीके से सैंकड़ो महिलाओं और युवतियों ने करम डाल की पूजा अर्चना की।साथ ही करम डाल पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना किया। वहीं घटवार घटवाल समाज के युवाओं व युवतियों ने घंटो मांदर के थाप पर झूमर में थिरकते नजर आए। कार्यक्रम के बहाने महासभा के नेताओ ने केंद्र और राज्य सरकार से घटवार-घटवाल समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग उठाई। महासभा के नेताओ ने कहा कि घटवार-घटवाल को आजादी के पहले आदिवासी का दर्जा था। लेकिन आजादी के बाद सर्वे में टंकण त्रुटि के कारण आदिवासी की सूची से बाहर कर दिया गया। घटवार समुदाय जंगल पहाड़ो में जीवनयापन करते है और हमारी जीवनशैली आदिवासी परंपरा है।जल जंगल की रक्षा करने में घटवार समाज हमेशा रहा है,इसलिए घटवार-घटवाल समुदाय को केंद्र हो या राज्य सरकार आदिवासी की सूची में शामिल करें। विधानसभा चुनाव में जो पार्टी या उम्मीदवार घटवार-घटवाल समाज की मांगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेगी, चुनाव में समाज उसी के साथ खड़ी रहेगी।वहीं निर्दलीय विधायक अमित यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने महासभा की मांगों को जायज बताया और मांग की समर्थन किया। करम महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ी और घंटो तक झारखण्ड की संस्कृति से जुड़े नृत्य, झूमर और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। बतादें की कोडरमा में घटवार-घटवाल समाज की ओर से हर साल अलग अलग जगहों पर जिलास्तर पर करमा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इसबार जयनगर के पपरामो में आयोजन किया गया, जिसमे हज़ारो की संख्या में घटवार घटवाल समाज के लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। मौके पर दामोदर सिंह, शिवशंकर सिंह, दिलीप सिंह, राजेश घटवार,बिशुन राय, मोती सिंह,शिवशंकर राय, अरुण राय, नरेश सिंह, बिनोद सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, अरुण सिंह, साजन सिंह, किशुन सिंह, दारा सिंह, उमेश सिंह,कैलास सिंह, कुलदीप सिंह, विनय सिंह, भवानी सिंह, प्रयाग सिंह, धनेश्वर सिंह, नेपाल सिंह समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।
Comments
Post a Comment