गढ़वा के डंडई थाना प्रभारी द्वारा खबर संकलन करने गए पत्रकारों पर झूठा FIR दर्ज करने एवं उनकी बेरहमी से पिटाई के संदर्भ में पुलिस पर कार्ऱवाई हेतु पुलिस महानिदेशक झारखंड, रांची को भेजा पत्र
गढ़वा के डंडई थाना प्रभारी द्वारा खबर संकलन करने गए पत्रकारों पर झूठा FIR दर्ज करने एवं उनकी बेरहमी से पिटाई के संदर्भ में पुलिस पर कार्ऱवाई हेतु पुलिस महानिदेशक झारखंड, रांची को भेजा पत्र
प्रेम भारती
गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई प्रखंड के दो पत्रकार सुधीर कुमार एवं वसी अहमद के विरुद्ध दंडई थाना प्रभारी द्वारा खबर संकलन करने पर फर्जी एफआईआर दर्ज किया गया है। डंडई थाना हाजत में एक आरोपी की संदिग्ध मृत्यु की सूचना मिलने पर उपरोक्त पत्रकार समाचार संकलन के लिए गए हुए थे। देर रात पत्रकारों को हिरासत में डंडई थाना प्रभारी एंव डीएसपी द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई है। उपरोक्त दोनों व्यक्ति पत्रकार हैं, यह जानते हुए उनके साथ थाना प्रभारी एंव डीएसपी द्वारा अभद्र व्यहवार करने की भी शिकायत मिली है। इस संबंध में देर रात संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन द्वारा दूरभाष पर गढ़वा एसपी से बात होने के उपरांत सुबह लगभग 4:00 बजे दोनों पत्रकार को छोड़ा गया। संगठन पत्रकारों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई के सदैव विरोधी रहे हैं।पत्र में कहा गया आप के द्वारा मुसाबनी थाना प्रभारी के विरुद्ध की गई कार्रवाई उदाहरण रही है। ऐसे ही उदण्ड अधिकारियों के कारण झारखंड पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। आप से आग्रह है इस तरह के कृत्य के लिए उपरोक्त दोनों ही पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए जिससे झारखंड पुलिस की छवि धूमिल न हो।
Comments
Post a Comment