गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संजय गुप्ता
जयनगर प्रखंड अंतर्गत पिपचो चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जयनगर मरकच्चो मुख मार्ग कोडरमा के तरफ से आ रही चार पिकअप वैन गाड़ी को पिपचो चौक के पास जांच के लिए रोका गया । जांच के दौरान देखा गया कि अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते हुए कल 34 मवेशियों को जिसमें 21 गाय, एक बछड़ा, और 11 कडरु को जप्त किया गया। साथ ही पशु का अवैध तस्करी को लेकर 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जयनगर थाना कांड संख्या203/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध रूप से कारोबार करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। कानून के साथ आंख में मीचोली खेल खेलना बंद करें प्रशासन की निगाहें सभी जगह पर है।
Comments
Post a Comment