कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा का "एक भारत श्रेष्ठ भारत"-1 के तीसरे दिन कैंप की शुरुआत

 कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा का "एक भारत श्रेष्ठ भारत"-1 के तीसरे दिन कैंप की शुरुआत





प्रेम भारती 

कोडरमा बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार , सेना मेडल के  मार्गदर्शन में सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे 12 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 के तीसरे दिन कैंप की शुरुआत सुबह पीटी और योगा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 






45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार ने कहा कि, एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप भारत सरकार की एक  की एक पहल है, जिसका मकसद देश की विविधता में एकता एवं राष्ट्र को मजबूत करना  इसी प्रयास में हम सभी प्रयासरत हैं। बिहार झारखंड निदेशालय पटना के दिशा निर्देश में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप का आगाज कैंप के कमांडेंट ब्रिगेडियर  राजेश करेल ऑफशियाटिंग कैंप कमांडेंट colonel मोहित थापा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस शिविर के गतिविधियों में भाग लेने वाले जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख  बिहार एंड झारखंड के अलग-अलग ग्रुप के 600 कैडेट्स शामिल है । जिनके प्रशिक्षण के लिए 12 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर पांच गर्ल्स कैडेट इंस्पेक्टर पांच जूनियर कमीशंड ऑफिसर 12 परमानेंट इंस्ट्रक्टर 10 सिविल ऑफिस स्टाफ इस राष्ट्रीय लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वही इस कैंप के गतिविधि के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं शिविर के  नोडल ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में देश के अलग-अलग राज्यों से आए सीसी छात्रों को 17 .10.24 से 20 .10.2024 तक कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन प्लांट  का भ्रमण कराया जाना है।  जम्मू एंड कश्मीर एवं लद्दाख के 80 एनसीसी छात्रों को भ्रमण कराया गया कोडरमा थर्मल पावर के अधीक्षण अभियंता निशांत करकेटा एनसीसी छात्रों को विद्युत जनरेट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं अन्य एनसीसी छात्र-छात्राओं को सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी ऑफिसर सी के  दुबे ने तिलैया डैम का भ्रमण कराया, जम्मू एंड कश्मीर एवं लद्दाख के सभी छात्राएं काफी उत्साहित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी