पैसे लेकर भागे अपराधी को रकम के साथ कोडरमा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने मोबाइल दुकान काउंटर से पैसे लेकर भागे अपराधी को रकम के साथ किया गिरफ्तार 



प्रेम भारती 

जयनगर 09 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कोडरमा को जयनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत परसाबाद स्थित मोबाईल दुकान में चोरी की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त घटना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के आदेश पर अनु० पु० पदा०, कोडरमा अनिल कु० सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज एवं अन्य सुत्रों के आधार पर छान-बीन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घन्टे के भीतर अप्राथमिक अभियुक्त को उसके घर (सा०- दिग्वार, थाना- चलकुशा, हजारीबाग) से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल एवं चोरी किए गए 23500 रू० बरामद की गई। इस संबंध में जयनगर थाना काण्ड सं0- 192/24 दिनांक 09/10/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त 1. अनीश नायक, उम्र 19 वर्ष, पे0 अर्जुन नायक, ग्राम दिग्वार, थाना-चलकुशा, हजारीबाग। जप्त सामग्री 1. घटना में प्रयुक्त काले रंग की गलैमर मोटरसाईकिल जिसका न0-JH12D-3068, 2. चोरी की गई 23500 राशि। छापामारी दाल में शामिल अधिकारी पु०अ०नि० बब्लु कुमार, थाना प्रभारी, जयनगर, पु०अ०नि० विकास कुमार, जयनगर थाना, स०अ०नि० हांसदा, परसाबाद पीकेट, तकनिकी शाखा एवं सशस्त्र बल, जयनगर थाना थे ।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी