राकेश राजपूत का छठ एल्बम की शूटिंग कंप्लीट
राकेश राजपूत का छठ एल्बम की शूटिंग कंप्लीट
झारखंड बिहार यूपी की महान आस्था का छठ पर्व
प्रेम भारती
जिसकी शूटिंग सुप्रसिद्ध गायक राकेश राजपूत ने कोलकाता में जाकर कुमार सानू की स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतेश पांडे हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड गायकों के एल्बम में अपना म्यूजिक दे चुके हैं। वही गाना कंप्लीट होने के बाद वीडियो की शूटिंग पटना में बॉलीवुड कलाकार दीप श्रेष्ठ ने राकेश राजपूत की एल्बम में अपनी भूमिका निभाई है। दीप श्रेष्ठ भोजपुरी फिल्म में भी दादा साहब फाल्के अवार्ड ले चुके हैं, और कई सारे बॉलीवुड फिल्म और भोजपुरी फिल्म कर चुके हैं। राकेश राजपूत ने बताया यह छठ एल्बम कई सारे टीवी चैनल में दिखेंगे छोटे से शहर से उठकर आज राकेश ने बॉलीवुड की कलाकारों के द्वारा अपना छठ का गीत का एल्बम कर शहर का और अपने राज्य का नाम रोशन किया है। बता दें कि पहले भी कई सारे टीवी चैनल में यह अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और कई बड़े भोजपुरी कलाकारों के साथ टीवी चैनलों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।
Comments
Post a Comment